परवीन बॉबी का किरदार निभाएंगी तृप्ति डिमरी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी सिल्वर स्क्रीन पर परवीन बॉबी का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। तृप्ति डिमरी फिल्म एनिमल के बाद बैड न्यूज में नजर आई हैं। चर्चा है कि तृप्ति डिमरी परवीन बॉबी की बायोपिक में नजर आ सकती हैं। परवीन बॉबी की बायोपिक को लेकर भी लंबे वक्त से चर्चा है। यह फिल्म लेखिका करिश्मा उपाध्याय द्वारा लिखित उनकी जीवनी परवीन बाबी: ए लाइफ पर आधारित होगी।
फिल्म में तृप्ति परवीन बॉबी की भूमिका निभाती नजर आ सकती हैं। पहले इस किरदार को अदा करने को लेकर उर्वशी रौतेला का नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब तृप्ति के नाम की चर्चा है। तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्मों में कार्तिक आर्यन के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 और राजकुमार राव के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ शामिल है।
No comments:
Post a Comment