फिर कमिश्नरी पहुंचे किसान, आयुक्त को याद दिलाया वादा
जिन मांगों पर दिया था आश्वासन सभी पर की गई चर्चा
मेरठ। अपनी सभी 96 मांगों पर मिले आश्वासन के बाद भी भारतीय किसान यूनियन शासन और प्रशासन को जरा भी ढील देने के मूड में नहीं है। 3 दिन पूर्व समाप्त हुए धरने के बाद सोमवार को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल फिर मंडल आयुक्त कार्यालय पहुंचा और उनसे विस्तार से चर्चा की। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व इस 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त जे.सेल्वा कुमारी और अपर मंडलायुक्त शमशाद हुसैन से सभी 96 मांगों पर चर्चा की। इसके अलावा जिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हों पाया था और जो समस्या मंडलायुक्त और शासन स्तर की थी उन सभी समस्याओं पर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बिंदुवार चर्चा की। मुख्य रूप से गन्ना भुगतान पर चर्चा हुई। इसमें कमिश्नर ने हर सूरत में मिल चलने से पहले भुगतान कराने का ठोस आश्वासन दिया।
विद्युत विभाग की जो समस्या शासन स्तर की है उन्हे भी शासन में कमिश्नर अपने स्तर से भेजेंगी। तहसील, सिंचाई और स्वास्थ विभाग के मुद्दे मंडलायुक्त अपने स्तर से दिखवाएंगी।,रियल टाइम खतौनी की समस्याओं पर लेखपालो को गांव में भेजा जायेगा। घोपला गांव (शताब्दी नगर) अधिग्रहण के मामले के भी जल्द समाधान का आश्वासन मिल गया है। सभी 96 समस्याओं पर बिंदूवार लगभग 1 घंटा चर्चा हुई, जिनपर कुछ पर तत्काल समाधान हुआ बाकी पर जल्द समाधान करवाने का मंडलायुक्त ने आश्वाशन दिया है। जाते-जाते किसानों ने यह कहकर फिर पेंच फंसा दिया कि यदि शीघ्र समाधान न हुआ तो दोबारा कमिश्नरी पर दोबारा कढ़ाइयां चढ़ जाएंगी। इस दौरान मेजर चिंदोड़ी, अनूप यादव, हर्ष चहल, सनी प्रधान, बबलू सिसौला, सतबीर सिंह, नरेश मवाना, विनेश छुर, तीनो तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी, देशपाल, सत्येंद्र , विनोद सुराणी, विनोद सरूरपुर, प्रिंस किला भोपाल और बिट्टू उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment