परीक्षा में कलावे, पेन, आइकार्ड, फोटो, ज्वेलरी, रुमाल और जेब में रखी च्युंइगम भी निकलवाई 

36 सैंटरों पर पहले दिन कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा 

दो  पालियों में आयोजित परीक्षा की ड्रोन कैमरों से की निगरानी
 सॉल्वर गैंग को लेकर एसटीएफ की रही नजर 
मेरठ। शुक्रवार को मेरठ में 36 केंद्रों पर यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच दो पालियों में आयोजित की गयी। परीक्षा में प्रश्न काफी सरल आए जिससे मेरिट लिस्ट हाई होने की संभावना जताई जा रही है। परीक्षा के दौरान परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों   के कलावे, पेन, आइकार्ड, फोटो, ज्वेलरी, रुमाल और जेब में रखी च्युंइगम भी निकलवाई गई  । परीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार केन्द्रों पर निगरानी करते नजरआए। इस दौरान केंद्र के आसपास साइबर कैफे व फोटो स्टेट की दुकानें बंद रही। 
  पहली पाली में परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों का पहुंचना आरंभ हो गया।  परीक्षा के लिए दो पालियों में 35 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई जो 12 बजे तक चली। प्रवेश के दौरान युवकों हाथ में बंधे कलावे, राखी आदि भी खुलवा दी गईं। दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से शुरू हुई जो पांच बजे तक संपन्न हुई।
पहली पाली में कुल 150 सवाल आए। एक सवाल के दो अंक थे। पेपर के लिए 120 मिनट का समय दिया गया। एक सवाल गलत होने पर 0.5  की कटौती का प्रावधान किया गया। पहले पाली की परीक्षा में गुड्स एंड सर्विस टैक्स के ब्रांस एंबेसडर का नाम पूछा गया। जिसमें चार ऑप्शन दिए गये । अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी व दीपिका पादुकाेन था। प्रश्न का उत्तर अभिताभ था। लेकिन परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों ने कुछ ने शाहरुख खान व कुछ न दीपिका पादुकोण लिखा कुछ ने अमिताभ बच्चन लिखा। प्रश्न में नाेएडा जिले के बारे में पूछा कि वह किस जिले में आता है। डाक  विभाग दिवस के बारे में पूछा गया वह कब मनाया जाता है। पेपर में रमन सुब्बाराव के बारे में पूछा गया जिनका निधन हाल  फिलहाल में हुआ। यह पूछा गया वह किस क्षेत्र से जुड़े थे। 
 .12 बजे के बाद परीक्षा छूटने के बाद केन्द से बाहर आए अभ्यथियों का कहना था पेपर आसान आया। मध्यप्रदेश के रतना  जिले से परीक्षा देने के आयी विधि शर्मा ने बताया पेपर काफी आसान आया। कुछ सवाल उलझाने वाले दिय। उसने बताया वह दो दिन पहले ही परीक्षा देने के आ गयी थी। उन्हें उम्मीद है परीक्षा में पास होगी। बुलंदशहर से परीक्षा देने के आयी रूपल ने बताया इस बार उन्होंने पूरी मेहनत से तैयारी की थी उसी के अनुरूप प्रश्न भी आए है। बिहार के आरा जिले से परीक्षा देने के लिए आए सूरज प्रजापति ने बताया इस बार पेपर पहले के मुकाबले ठीक आया है। पेपर में प्रश्न काफी असानी लगे। इससे उम्मीद है। मैरिज काफी हाई जाएगी। झांसी से परीक्षा देने आए अभिषेक ने बताया कि पेपर बहुत आसान था। थोड़ी सी गणित में कठिनाई हुई। पेपर में एक स्थानीय सवाल भी आया जिसमें पूछा गया की नोएडा का जनपद क्या है।राजस्थान के धौलपुर से आए प्रबल  प्रताप नहीं बताया कि पेपर आसान था लेकिन सामान्य ज्ञान के प्रश्न थोड़ा मुश्किल थे। झांसी के रोहित सिंह पाल ने बताया की पेपर देने में कोई परेशानी नहीं हुई। उनका पेपर अच्छा गया है। राजस्थान के भरतपुर से आए दीपक सिंह ने बताया की पेपर बहुत आसान था। थोड़ा सा गणित में पेपर कठिन था।  
बागपत जनपद में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 13 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में 4776 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसके क्रम में 3091 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, 1685 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बिजनौर में प्रथम पाली में 1539 में परीक्षा छोड़ी और वे परीक्षा से अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में कुल 5400 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी।परीक्षा केंद्रों पर पुलिस द्वारा यह भी चेतावनी दी जा रही है कि परीक्षा देने आए छात्र-छात्राएं केवल तीन ही चीज परीक्षा केंद्र के अंदर ले जा सकते हैं एक आधार कार्ड, पैन और अपना एडमिट कार्ड। युवकों के हाथ में बंधी राखियां, कलाई, ब्रेसलेट आदि भी खुलवा दिए गए।
 विडियो ग्राफी कर खोला प्रश्न पत्र लिफाफा 
 यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पूरी तरह सावधानी बरती गयी। परीक्षा शुरू होने से मजिस्ट्रेट के निगरानी में विडियों ग्राफी कर पेपर को खोला गया। 
दोनो पालियों की परीक्षा में साइबर कैफे व फोटो स्टेट की दुकानें रही बंद 
 परीक्षा के दौरान सभी 36 केन्द्रों के आसपास  साइबर कैफे व फोटो स्टेट की दुकानें पूरी तरह बंद रही। बकायदा इसकी निगरानी की गयी। 
 परीक्षा छूटने के बाद लगा जाम 
 पहली व दूसरी पाली छूटने के बाद केन्दों के बाहर जाम लग गया। जाम को खुलवाने में ट्रैफिक कर्मियों को पसीने आ गये।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts