कार्यशाला में छात्राें  ने सीखा नये प्रकार के हैंडीक्राफ्ट बनाना सीखा 

मेरठ।  बिजली बंबा बाईपास स्थित अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल में  हैंडीक्राफ्ट कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया। 

 गत  21 अगस्त से चली कार्यशाला में छात्र -छात्राओं ने आर्ट एवं क्राफ्ट में नये -नये हैंडीक्राफ्ट  बनाना सीखाया गया। जिसमें टी एंड डाई, क्ले मोल्डिंग ,पाॅट डेकोरेशन,ग्लास बॉटल डेकोरेशन ,वॉल हैंगिंग,डोर नेम प्लेट आदि। कार्यशाला के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में शमा बांध दिया। डायरेक्टर सचिन शर्मा एडवोकेट ने बताया कि कार्यशाला का मकसद बच्चों के जीवन में बहुत उपयोगी व दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली  है। कार्यक्रम को सफल बनाने में गुंजन शर्मा, विशाखा,मोनिका, हुमैरा, ज्योति ,अनीता ,मानसी आदि का योगदान रहा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts