प्रधान निदेशक भावना सिंह की अध्यक्षता में छावनी कर्मचारी यूनियन के साथ बैठक

कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा

मेरठ । बुधवार को मध्य कमान लखनऊ मुख्यालय में मध्य कमान के यूनियन पदाधिकारियों व छावनी परिषद के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त कर्मचारियों के साथ प्रधान निदेशक  भावना सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं को प्रधान निदेशक के समक्ष रखी। जिसमें मुख्य मुद्दा छावनी परिषद को नगर निगम में मिलाने से पहले छावनी परिषद के कर्मचारियों का अहित ना हो और प्रथम दृष्टया तो नगर निगम में नहीं मिलना चाहिए इस पर गंभीर रूप से चर्चा की गई। कहा गया हम सभी का परिवार अपने अपने स्तर पर स्थापित है और यदि नगर निगम में शामिल भी किया जाता है  तो कर्मचारियों का किसी भी प्रकार का अहित ना हो।

 भावना सिंह ने आश्वासन दिया कि आपके हित में महा निदेशालय को सूचित किया जायेगा और अथक प्रयास भी किया जायेगा। उन्होंने कहा जो भारत सरकार का आदेश होगा उसे भी मानना ही पड़ेगा।   कर्मचारियों की pending ACP, Proposal व वेतन की समस्याओं  पर प्रधान निदेशक ने कहा सभी मुख्य अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया जायेगा और जो भी प्रस्ताव मध्य कमान लखनऊ में पेंडिंग हो उसे तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जायेगा।

सभी बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई और मिटिंग की सभी यूनियनों ने सराहना की। वहीं भावना सिंह ने कहा  जो भी मुख्य अधिशासी अधिकारी स्तर की समस्याएं हैं उसके लिये दिशानिर्देश जारी किये जायेंगे।प्रधान निदेशक द्वारा विशेष कर मासिक वेतन का माह की अन्तिम तारीख पर मिलना ही स्वीकार किया गया अतः कुछ निश्चित दिशा निर्देश लेखापाल मेरठ को दिए। 

बैठक में  डी एन यादव, पुष्पेन्द्र सिंह व निदेशक सत्यनारायण भी मौजूद रहे। इनके अलावा मेरठ छावनी परिषद कार्यालय अधीक्षक जयपालसिंह तोमर, यूनियन पदाधिकारी प्रवेश कुमार, दिनेश अग्रवाल, राजू पेंटर, विरेंद्र बिट्टू उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts