लूट का नाटक करने वाले शराब सेल्समैन नगदी सहित गिरफ्तार
हापुड़ ।गढ़मुक्तेश्वर में शराब ठेके पर तैनात सेल्समैन के द्वारा अपने साथ हुई लूट का नाटक करने वाले शराब सेल्समैन को गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके निशान देही पर 36 हजार 430 की नगदी बरामद करने का दावा किया।
इस मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि शराब ठेके पर तैनात शराब सेल्समैन के द्वारा धनराशि को हड़पने के उद्देश्य से पुलिस को गुमराह करने के लिए पुलिस को फर्जी लूट की सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए घटना का सफल अनावरण कर लूट का फर्जी नाटक करने वाले शराब ठेके के सेल्समैन को नगदी सहित गिरफ्तार कर विधिक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में किया पेश।
No comments:
Post a Comment