गौतम गंभीर ज्यादा समय टिक नहीं पाएंगे 

 टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी ने 3 वजहें बताकर चौंकाया

 नयी दिल्ली,एजेंसी। इस समय टीम इंडिया में गौतम गंभीर के कार्यकाल को लेकर एक हैरान करने वाला बयान वायरल हो रहा है. ये बयान जिसने दिया है वो खिलाड़ी भारत की वर्ल्ड कप जीत का हीरो रह चुका है। उसने अपने बयान के पीछे की 3 वजहें भी बताई हैं।

गौतम गंभीर को लेकर इस तरह का बयान देने वाले हैं
जोगिंदर शर्मा, जो कि 2007 में T20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के हीरो रहे थे। गौतम गंभीर भी उस ICC टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। जोगिंदर शर्मा का कहना है कि जितना वो गंभीर को जानते हैं, उसके मुताबिक वो ज्यादा दिन भारतीय टीम में नहीं टिकेंगे।उन्होंने कहा है कि  पहली बात ये कही कि कई दफा गौतम गंभीर के कुछ फैसले ऐसे हो जाते हैं, जो ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आते. ऐसा इसलिए क्योंकि वो सीधी बात करते हैं। दूसरी बात ये है कि, गंभीर किसी के पास जाने वाले नहीं हैं। चापलूसी करना उनकी आदत नहीं रही है।तीसरी और आखिरी वजह उन्होंने बताई कि गंभीर अपना काम करने में यकीन रखते हैं और कभी ये भी नहीं चाहते कि उन्हें उसका क्रेडिट मिले।

टीम इंडिया में गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है. T20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ ही टीम इंडिया के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया, जिसके बाद गौतम गंभीर को जिम्मेदारी मिली. फिलहाल, गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर है, जहां वनडे सीरीज खेली जा रही है। T20 सीरीज जीतने के बाद गंभीर की नजर वनडे सीरीज में भी जीत का पताका फहराने पर है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts