प्लांटेड बम से नहीं मिसाइल दागकर हुई हमास चीफ हानिया की हत्या

 ईरान,एजेंसी।  ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने हमास के सुप्रीम लीडर इस्माइल हानिया पर हुए हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया। गार्ड ने कहा, इस्माइल हनिया की हत्या के लिए किसी प्लांटेड बम का नहीं बल्कि एक शोर्ट रेंज मिसाइल का इस्तेमाल हुआ था।  गार्ड ने इस हमले में अमेरिका पर भी आरोप लगाया और कहा अमेरिका ने भी हमले में इजराइल का समर्थन किया। 

बता दें इजराइल और हमास के बीच जंग की शुरुआत पिछले साल 7 अक्टूबर को हुई थी, जिसके बाद इस जंग में दोनों देशों के कई लोग घायल हुए और हजारों लोगों की मौत हुई. इस युद्ध की चिंगारी में पूरा का पूरा फिलिस्तीन तबाह हो गया. हालांकि, हमास को बड़ा झटका तब लगा जब 31 जुलाई को हमास के सुप्रीम लीडर इस्माइल हानिया की मौत हो गई, इस्माइल हानिया ईरान की राजधानी तेहरान में था जब उस पर मिसाइल से हमला हुआ।

इस्माइल हानिया पर हुए अटैक के तार इजराइल से जोड़े जा रहे हैं और ईरान का कहना है कि अमेरिका ने इजराइल की इस काम में मदद की है। ईरानी मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस्माइल हनिया की हत्या के लिए किसी प्लांटेड बम का नहीं बल्कि एक शोर्ट रेंज मिसाइल का इस्तेमाल हुआ था।गार्ड ने बताया, हनिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान के समारोह में शामिल होने के लिए ईरान की राजधानी तेहरान में मौजूद था। तेहरान में हमास के लीडर के आवास को निशाना बनाने के लिए सात किलोग्राम हथियार वाले एक रॉकेट का इस्तेमाल किया गया था, जिससे भयानक तबाही मची।गार्ड ने इस हमले का खुलासा करते हुए कहा, यह कार्रवाई इजराइली शासन ने डिजाइन की थी और अमेरिका ने इसका समर्थन किया था। गार्ड ने आगे कहा, हमास के लीडर पर हमला होने के बाद हम खामोश नहीं रहेंगे इजराइल को सही समय, जगह पर इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा और उन्हें सख्त सजा दी जाएगी।

हालांकि, अभी तक इजराइल ने हनिया की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन दूसरी तरफ इजराइल ने अभी तक इस हमले में शामिल होने से इंकार भी नहीं किया है। इजराइल ने इससे पहले देश में 7 अक्टूबर के हमले की वजह से हमास के नेताओं को मारने की कसम खाई थी।इस्माइल हानिया की ईरान में हुई मौत के बाद ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की आहट सुनाई दे रही है। इससे पहले भी अप्रैल के महीने में ईरान और इजराइल सीधे तौर पर टकराए थे, ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमले में सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन लॉन्च किए थे, जिसमें कहा गया था कि इजराइल ने ईरान के 99 प्रतिशत ड्रोन को रोक दिया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts