रेशम कारोबारी के घर डकैती डालने वाला निकाला कोरोबारी का ई रिक्शा चालक
पहले रेकी कर फिर साथियों के मिलकर डाली डकैती , तीन बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मेरठ। थाना लोहिया नगर के करीम नगर में रेशम कारोबारी के घर के डकैती डालने वाला कोई और नहीं बल्कि कारोबारी का रिक्शा चालक निकला। जिसने साथियों के साथ मिलकर डकैती डाली बीती रात पुलिस ने मुठभेंड में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है अन्य की तलाश जारी है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- डकैती का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि कारोबारी के यहां माल ढोने वाला ई रिक्शा चालक जकी अहमद है। उसने माल ढोने के दौरान मकान, दुकान की रेकी की थी। इसके बाद अपने 7 और साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
एसपी सिटी ने बताया- सर्विलांस टीम, SOG, पुलिस टीम लगातार वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में थी। रविवार देर रात कुछ लीड मिली। इसके बाद सर्विलांस, SOG टीम और लोहिया नगर पुलिस ने मौके से तीन आरोपी जकी अहमद, मजहर और सरफराज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस माल और तमंचा बरामद करने के लिए मजहर को अपने साथ मौके पर लेकर गई।
पुलिस की गिरफ्त से भागा मजहर तो दौड़ाकर मारी गोली
एसपी सिटी ने बताया- जैसे ही टीम बजौट पुलिया पर पहुंची तो बदमाश मजहर ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मजहर के पैर में गोली लगी है। इस मामले में असलम, गोलू और 3 अन्य बदमाश फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमें लगी है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि आज वो डकैती के माल का हिस्सा बांटने वाले थे। इसमें से जेवर को बेचना भी था, तभी पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया।
एक साल से ई-रिक्शा चालक जकी अहमद माल ढो रहा था
एसपी सिटी के मुताबिक, घटना का मास्टरमाइंड ई-रिक्शा चालक जकी अहमद निवासी तोपचीवाड़ा मेरठ है। एक साल से जकी अहमद शादाब अहमद की दुकान पर माल ढोने का काम करता है। उसने अपने साथी सरफराज निवासी तोपचीवाड़ा और मजहर निवासी बनिया पाड़ा कोतवाली, असलम निवासी बनीसराय, इमरान और 3 अन्य के साथ मिलकर डकैती की प्लानिंग बनाई थी। फिर रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया।
मन में आ गया था लालच, इसलिए कर डाली डकैती
पुलिस पूछताछ में जकी ने बताया- वह अपने ई-रिक्शा से माल लाने-ले जाने का काम करता है। शादाब अहमद के घर और दुकान पर उसका कई बार आना-जाना हुआ। इनका बड़ा व्यापार देखकर मन में लालच आ गया। वो अपने सभी साथियों के साथ दो बाइक और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी पर धागा कारोबारी के घर रात को 10 बजे चेहरा ढंककर पंहुचा। सभी घर के अन्दर घुस गए। घर वालों के हाथ-पैर बांधकर घर में रखी नकदी और जेवरात को लूट लिया। अन्य तीन लोगों के नाम हम नहीं जानते, उनको असलम अपने साथ लेकर आया था।
कैश, जेवर और तमंचा बरामद
पुलिस ने बदमाशों से लूटे गए रुपयों में से 90 हजार कैश और 14 लाख 70 हजार रुपए के सोने के जेवर भी बरामद किए हैं। तीन तमंचे भी बरामद किए हैं। जिनका पुलिस मिलान कर रही है।
No comments:
Post a Comment