बसपा में फेरबदल

 मुनकाद अली को राष्ट्रीय महासचिव से हटा कर बनाया बरेली मंडल का प्रभारी 

मेरठ की कमान प्रशांत गौतम,योगेन्द्र जाटाव व माेहित को सौंपी 

मेरठ।  प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले बसपा लगातार उलटफेर कर रही है। अब पार्टी ने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव बाबू मुनकाद अली से मेरठ मंडल की जिम्मेदारी हटा ली है। उनकी जगह पार्टी ने यह जिम्मेदारी दूसरे नेताओं को दी है। मुनकाद अली को बरेली मंडल का प्रभारी बनाया गया है। मेरठ की कमान प्रशांत गौतम, योगेंद्र और मोहित आनंद को सौंपी है।

उपचुनाव से पहले बसपा में उठापटक का दौर जारी है। पिछले दिनों भी पार्टी ने पश्चिमी यूपी में बड़ा उलटफेर किया था। पार्टी अपने पदाधिकारियों को एक जिम्मेदारी देकर उस पर टिक नहीं पा रही है। लगातार उसमें फेरबदल जारी है। पदाधिकारी एक सप्ताह भी अपने पदों पर नहीं टिक पा रहे हैं। पुराने पदाधिकारियों की बसपा में वापसी पर स्थानीय नेताओं में गुस्सा बढ़ रहा है। कार्यकर्ता बसपा सुप्रीमो मायावती की 27 अगस्त को लखनऊ में होने वाली बैठक में ये मुद्दा प्रमुखता से रखने वाले हैं।बसपा ने पुराने चेहरे योगेन्द्र जाटव और प्रशांत गौतम को मेरठ मंडल का प्रभारी बनाया है। इनके साथ मोहित आनंद और मोहित जाटव को भी लगाया है। पांच दिन पहले ही पार्टी हाईकमान ने मोहित आनंद को मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद मंडल का सेक्टर प्रभारी बनाया था।सप्ताह भर में ही इनका कद घटा दिया गया। अब मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल में नौशाद अली, राजकुमार गौतम, पूर्व सांसद दीपचंद को मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts