आजादी के जश्न में डूबा अशोक एकेडमी 

 - आजादी में सांस लेते समय याद रखे अमर शहीदों का बलिदान, जरूर करें नमन : श्री केडी शर्मा

मेरठ : देश भक्ति के गानों पर  आजादी के मतवाले स्वतंत्रता सेनानियो की वेशभूषा में थिरकते बच्चे। भारत माता की जय के नारे लगाते हाथों में तिरंगा लिए बच्चे और शिक्षिकाएं । आजादी के जश्न का यह नजारा बुधवार को देखने को मिला अशोक एकेडमी में, जहां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के सभी बच्चों और समस्त स्टाफ ने पूरे जोश और जुनून के साथ भाग लिया। स्कूल का माहौल पूरी तरह आजादी के रंग में रंगा दिखाई दिया। 

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत  विद्यालय प्रबंधक श्री केडी शर्मा जी ने दीप प्रज्वलन करके किया।  इस अवसर  श्री केडी शर्मा ने कहा कि आज देश में जिस आजादी के साथ हम सब जी रहे है, ये हमें यूंही नही मिली है। इसके लिया देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत बड़ी बड़ी कुर्बानियां दी है। इसलिए इस आजादी में जब भी सांस ले तो देश के लिए बलिदान देने वाले वीर अमर शहीदों को नमन जरूर करें ,जिनकी बदौलत हम आजाद हुए। 

स्कूल प्रिंसिपल पारुल चौधरी ने छात्रों को आजादी की लड़ाई के बारे बताते हुए मेरठ से उठी क्रांति की ज्वाला के बारे में बताते हुए देश की आजादी में मेरठ के महत्व को बताया। साथ ही छात्रों को नेशन फर्स्ट की भावना के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। 

इस दौरान स्कूल के छात्रों ने अनेक सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कक्षा बारहवी के छात्र मनीष ने देशभक्ति गीत गाया । और नर्सरी तथा यूकेजी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। नन्हे बच्चों में कोई शहीद भगत सिंह बना, तो कोई महात्मा गांधी की धोती में चस्मा लगाए चरखा चलाता दिखाई दिया। 

कक्षा आठ के बच्चों ने देशभक्ति गीत लहरा दो पर नृत्य प्रस्तुत किया और देश भागती का ऐसा माहौल बनाया की स्कूल में हर तरफ तिरंगे फहरते दिखाई दिए।  कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौंवी की छात्राओं ने किया ।कार्यक्रम में सभी शिक्षक- शिक्षिकाये और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts