बाइक तिरंगा रैली में फहराया गया फिलीस्तीनी देश का झंड़ा
ककंरखेडा के शोभापुर में तिरंगा रैली में लगे अल्लाह ओ अकबर के नारे
हिंदू संगठनों ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की
मेरठ। गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली क्षेत्र में गुलमर्ग सिनेमा के पर निकाली गयी बाइक रैली में फिलस्तीनी झंडा फहराया गया । जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है वही स्वतंत्रता दिवस पर मौके पर शोभापुंर में मुस्लिम समाज के द्वारा निकाली गयी रैली में हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ अल्लाह औ अकबर के नारे लगाए गये। दोनो वीडियों सोशल मीडिया पर वारयल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी है। ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है।
दरअसल पहली वीडिया थाना कंकरखेडा क्षेत्र के शोभापुर की है। जहां मुस्लिम ने तिरंगा रैली निकली। हाथों में तिरंगा लिए युवा व कुछ स्कूली छात्राएं थे। रैली शोभापुर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी । रैली में युवओं द्वारा हिन्दुस्ताान जिंदाबाद के साथ अल्लाह ओ अकबर के नारे लगाए गयी। इसी बीच किसी ने नारों को वीड़ियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वही दूसरा वीड़ियाे कोतवाली क्षेत्र के गुलमर्ग सिनेमा के पास है। काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग बाइक व कारों में तिरंगा रैली निकाल रहे थे। रैली में एक युवक ने हाथों में फिस्लतीनी देश का झंडा फहरा रहा था । रैली के साथ थाने की पुलिस भी साथ -साथ चल रही थी। लेकिन किसी की इस पर नजर नहीं पड़ी वही विदेशी झंडे का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिदूं सगठनों में उबाल आ गया। बताया जा रहा है। जिस युवक के हाथ में फिलस्तीनी देश का झंडा था उनका नाम फहीम रंगरेज बताया जा रहा है। इस मामले में हिदू वादी संगठन के सचिन सिरोही ने विरोध करते कहा तिरंगे के साथ फिलस्तीनी झंडा फहराना पूरी तरह गलत है। ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज होनेा चाहिए। उन्होंने कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाया पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके बाद उसे छोड़ दिया । ऐसे युवक को छोड़ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए ।
No comments:
Post a Comment