दलित समाज के लोगाें ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 

मेरठ। बुधवार को भारत बंद का असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखा गया। परीक्षितगढ़ के अगवानपुर के दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नायब तहसीलदार मवाना को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। 

 परिक्षितगढ क्षेत्र के अगवानपुर दलित समाज के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को असवधानिक बताते हुए वापस लेकर दोबारा विचार करे जिसके तहत् आज पूरे देश मे एसी एसी टी समाज के लोगो विरोध कर रहे करते गाँव अगवानपुर के दलित समाज के लोगों ने नायब तहसीलदार रितिक  कुमार व सी ओ सदर देहात नवीना  शुक्ला थाना  दिनेश प्रताप को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालो में पूर्व प्रधान राजपाल सिंह  दौलत राम नीरज निगम गौरव राणा कपिल कुमार अजय कुमार गुरु चरण प्रमोद अंकित हरबीर आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts