दहेज के चलते विवाहिता ने फांसी लगा दी जान 

 परिजनों ने सुसरालियों पर लगाया हत्या का आरोप ,पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

मेरठ। थाना हस्तिनापुर के फतेहपुर नारायण गांव में दहेज के चलते एक विवाहिद ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। वही मायके वालों ने सुसरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। 

अमरपुर निवासी चंचल का विवाह फतेहपुर नारायण निवासी शुभम शर्मा से एक साल पहले हुआ था। शादी के बाद से ही चंचल के ससुराल वाले 15 लाख रुपये तथा एक ब्रेजा कार की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर चंचल का उत्पीड़न किया जाता था।दो दिन पहले पंकज अपनी बहन का सिंधारा लेकर आया था। उस दौरान भी चंचल ने ससुराल वालों के उत्पीड़न की जानकारी दी थी। रविवार को चंचल ने फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची । वही बेटी की मौत के बाद परिजन भी बेटी की सुसराल पहुंचे। चंचल के परिजनों ने सुसराल वालों पर दहेज मे कार व 15 लाख रूपये  न देने पर उनकी बेटी को मौत के घाट उतारा दिया।  भाई पकंज शर्मा ने तहरीर देते हुए  पति शुभम, ससुर मंगू शर्मा और सास को नामजद कर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी  है।ग्रामीणों का कहना है कि शुभम मंगू का इकलौता बेटा है और नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने चंचल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू की है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts