11 थानेदारों के क्षेत्र  में हुआ बदलाव , एसएसपी ने देर रात को किए ट्रास्फंर 

मेरठ। एसएसपी का भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। थानों, चौकियों पर जमे भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को लगातार इधर से उधर किया जा रहा है। एसएसपी ने अब तक कई पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है तो सस्पेंड करना भी चल रहा है। देर रात को एक्शन लेते हुए 11 थानों के थाना क्षेत्र में बदलाव किया है। 

रविवार रात एक बार फिर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने एक्शन लिया। 11 थानेदार बदल दिए। लालकुर्ती पर तैनात इंदुकुमारी को बहसूमा भेज दिया है, बहसूमा में तैनात संतोष कुमार को लालकुर्ती पर नई तैनाती दी है। कावंड़ सेल प्रभारी सुभाष गौतम को परतापुर थाने, रेलवे रोड़ थाने में निरीक्षक अपराध के पद पर तैनात ईलम सिंह को नौंचदी थाने का प्रभारी बनाया गया है। एएचटीयू के प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह को प्रभारी सिविल लाईन थाने, बहसूमा के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार को प्रभारी निरीक्षक लालकुर्ती , टीपी नगर में उप निरीक्षक के पद पर तैनात दिनेश प्रताप को प्रभारी परीक्षितगढ़ बनाया गया है। समर गार्डन पुलिस चौकी पर प्रभारी अजय को प्रभारी सरूरपुर भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक सरूरपुर अखिलेश कुमार गौड़ को एचएचटीयू भेजा गया है। परतापुर थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक जयकरण को अपराध शाखा विवेचना, प्रभारी निरीक्षक महेश राठौर को प्रभारी मॉनिटरिंग सेल पुलिस कार्यालय , और प्रभारी निरीक्षक परीक्षितगढ़ विजय बहादुर को अपराध शाखा  विवेचना सेल भेजा गया है। सभी तत्काल अपनी नयी डयूटी ज्वाईन करने के निर्देश कप्तान ने दिए है।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts