विनेश फोगाट के समर्थन में उतरे कांग्रेसी ,कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
बोले साजिश के तहत बाहर निकाला गया
मेरठ। इतिहास रचने से एक कदम दूर विनेश फोगाट को मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से ओलंपिक से बाहर हुई । विनेश फोगाट के समर्थन में आम लोगों के साथ राजनैतिक दल भी खड़े हो गया है। गुरूवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों नें कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए कहा विनेश को साजिश के तहत निकाला गया है। उन्होंने विनेश केा सिल्वर पदक देने की मांग की है।
प्रदर्शन के दौरान अवनीश काजला ने बताया पेरिस ओलंपिक में रेसलर विनेश के साथ हुआ वह बहुत ही गलत हुआ है।इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए । उन्होंने कहा 140 करोड़ भारतीयों ने यूडब्ल्यूयूडब्ल्यू के नियमों को भी गलत ठहराया। उन्होंने हाथों में तिरंगा और विनेश फोगाट की फोटो लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ऐसी खिलाड़ी है। जिन्होंने अपने आत्म सम्मान की लड़ाई सड़क पर लड़ी है। इतना होने के बावजूद भी विनेश फोगाट ने ऐसी महिला चैंपियन को हराया है। जिसे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में अभी तक किसी ने भी नहीं हराया।जिस व्यक्ति के लिए विनेश फोगाट ने प्रदर्शन किया था। वें बृजभूषण भारतीय जनता पार्टी का नेता है। ऐसे में कांग्रेसियों का आरोप है कि विनेश फोगाट को साजिश के तहत ओलंपिक से बाहर निकाला गया है। जिसकी निष्पक्ष जांच की जाए।इस स्थिति में कांग्रेसी विनेश फोगाट के साथ हैं। वें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि पेरिस ओलंपिक में हस्तक्षेप कर सिल्वर मेडल दिलाए।
No comments:
Post a Comment