पॉलीथीन न देने पर चाय वाले युवक की चाकू से गोंद कर हत्या
4 हमलावरों ने 5 बार वार किए, घरवालों ने थाने का घेराव किया
मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ कस्बे रविवार को दिन दहाड़े एक चाय बेचने वाले युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। बाइक सवार आये चार बदमाशाें घटना को अंजाम दिया। हमलावर बाइक को छोड़ पैदल फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गयी है।
घटना रविवार दोपहर की है। कस्बे में रोहित चाय की दुकान चलाता था । वह ढ़िकोली का रहने वाला था । रविवार की दोपहर में 4 युवक बाइक से उसकी दुकान पर आए थे। उन्होंने रोहित से सामान रखने को पॉलीथीन मांगी । जिस पर रोहित ने पॉलिथिन देने से मना कर दिया। इस बात से चार युवकों नाराज हो गए। उन्होंने जेब से चाकू निकाला। उसके बाद रोहित के गले पर चाकू से कई बार वार किया। वह चिल्लाते हुए जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद हमलावर बाइक को छोड़कर पैदल ही भाग निकले।
लोगों ने देखा तो फौरन उसे घायल हालत में अस्पताल लेकर गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा किया। उसके बाद थाने का घेराव किया। पुलिस उनसे बात कर समझाने का प्रयास कर रही है। परिजन की मांग है कि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए।
No comments:
Post a Comment