केन्द्रीय बजट से होगा चहुमुखी विकास - सतेन्द्र सिसौदिया 

बजट पर विपक्ष द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम - 

 भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर केन्द्रीय बजट पर संगोष्ठी का आयोजन 

 मेरठ। रविवार को  भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय कार्यालय हर्मेन सीटी बागपत रोड पर तीसरे कार्यकाल का पहला दूरगामी एवं ऐतिहासिक केंद्रीय बजट 2024-25 पारित करने पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।अध्यक्षता  ज़िला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने की।

 प्रस्तावना महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने रखते हुए कहा कि इस चुनाव में विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाया  गया  कभी आरक्षण को लेकर कभी कभी हिंदू को हिंसक बताकर भ्रम फैलाया भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित बनाने के रास्ते पर चल रही है यह आम जनमानस ने माना है।यह उसी का परिणाम है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं ।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र शिशोधिया रहे उन्होंने कहा ये बजट भारत का चोहमुखी विकास करेगा ।वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास हेतु 12.44 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इस बजट से राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति होगी।उत्तर प्रदेश में 20 लाख इकाइयों को जीवनदान मिलेगा और 22 लाख नए उद्यमों की स्थापना होगी।केंद्र सरकार की ओर से 1,000 आईटीआई को हब और स्पोक व्यवस्था में अपग्रेड करने की घोषणा की गई है, जिससे उत्तर प्रदेश के लगभग 100 आईटीआई कॉलेज अपग्रेड होंगे।इससे 3.5 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा।इंटर्नशिप योजना से उत्तर प्रदेश में 2 लाख युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा।उत्तर प्रदेश में हाईवे के लिए आगामी वित्त वर्ष में करीब 40 हजार करोड़ रुपये मिलने की संभावना है।उत्तर प्रदेश में 10 नए राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेंगे।प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 2,000 नई सड़कों का निर्माण होगा।केंद्रीय बजट में 12 नए औद्योगिक पार्क बनाने की बात कही गई है विपक्ष द्वारा बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिलने का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन बजट में उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक लाभ मिला है। केंद्र सरकार ने राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग को उभारने के लिए ₹2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया है, जो राज्य की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। इस बजट से उत्तर प्रदेश 3 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के संकल्प को हासिल करेगा और रामराज्य के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगा। इसके बाद सक्रिट हाऊस में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने मीडिया से ब्रीफिंग की। 

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज,ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर महापौर हरीकान्त अहलूवालिया विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा मीडिया संपर्क प्रमुख आलोक शिशोधिया महिला आयोग सदस्य राखी त्यागी महामंत्री महेश बाली अरविंद गुप्ता मारवाड़ी ज़िला महामंत्री भँवर सिंह तोमर हरीश चौधरी समीर चौहान पूर्व ज़िला अध्यक्ष अशोक त्यागी मीडिया प्रभारी अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts