अंतर्विद्यालय डिबेट कंपटीशन में के.एल.इंटरनेशनल स्कूल ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी
मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल में आयाेजित अंतर्विद्यालय डिबेट प्रतियोगिता में के एल इंटरनेशनल के छात्रों ने बेस्ट स्पीकर के साथ ओवर ऑल ट्राफी दिलाकर स्कूल का नाम रोशन किया है।
एम पी एस स्कूल में अंतर्विद्यालय डिबेट कंपटीशन में शहर के लगभग 23 विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभागिता की। इस डिबेट कंपटीशन में के.एल. इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने पक्ष और विपक्ष दोनों ही पक्षों में बेस्ट स्पीकर ट्रॉफी के साथ साथ विद्यालय को ओवरऑल ट्रॉफी दिलवाकर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया।विद्यालय के प्रबंधक वर्ग व प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उनकी प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।


No comments:
Post a Comment