केनरा बैंक कलेक्ट्रेट शाखा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन
13 अगस्त से 15 अगस्त तक खुली रहेगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी
मेरठ । मंगलवार को मेरठ आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन केनरा बैंक कलेक्ट्रेट शाखा में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल द्वारा किया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभाजन के दौरान हुए अत्याचारों को याद करना और उनकी स्मृति को संजोए रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए सभी संबंधितों को बधाई दी। प्रदर्शनी में विभाजन के दौरान हुए अत्याचारों के चित्र, दस्तावेज और अन्य सामग्री प्रदर्शित की गई है। यह प्रदर्शनी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक खुली रहेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक दिव्य लोचन स्वर द्वारा हर घर झंडा कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक दिव्य लोचन स्वर, लीड बैंक चीफ मैनेजर एस0 के0 मजूमदार, एलबीओ रवि कांत अंग्रीश, डीडीएम नाबार्ड भावना जैन, शाखा प्रबंधक भारती पंवार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment