अरब में जंग की आहट तेज हुई 

ईरान ने बंद किया एयरस्पेस, हाई अलर्ट मोड में इजराइल

 तेहरान,एजेंसी। ईरान हमास लीडर इस्माइल हानिया की हत्या का बदला लेने की पूरी तैयारी कर चुका है. सूत्रों के मुताबिक-ईरानी सेना किसी भी वक्त इजराइल पर हमला कर सकती है।हमले की आशंका को देखते हुए इजराइल पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। अपने सभी नागरिकों को हाई अलर्ट कर दिया है। 

ईरान की अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी में इस वक्त हलचल बहुत तेज है। ईरानी सेना साइलो के पास बैलिस्टिक मिसाइलें पहुंचा रही है।  ईरान ने घोषणा कर दी है कि इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा और विध्वंसक हमला होने जा रहा है। पेंटागन ने इजराइल को अलर्ट करते हुए कहा है कि ईरान इस बार 2 हजार मिसाइलों से हमला करने जा रहा है।  किसी भी वक्त ये हमला हो सकता है। इजराइल ने अलर्ट जारी करते हुए किर्यत शमोना और ऊपरी गलील से नहरिया तक, उत्तर के निवासियों को संरक्षित क्षेत्रों के करीब रहने का निर्देश दिया है। अगले 48 घंटे तक खुले में नहीं निकलने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर ईरान ने भी अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।

ईरानी सेना की जिस तरह की तैयारी है, वो इस बात का संकेत है कि आने वाले 48 घंटे इजराइल पर बहुत भारी हैं। सूत्रों के मुताबिक ईरानी सेना इजरायल में एक दो नहीं बल्कि 20 राउंड मिसाइलों की बरसात करने वाला है। ईरान की तरफ से हंगरी को जानकारी दे दी गई है कि ईरानी फौज इजराइल पर हमला करने जा रही है। उधर रूस के NSA सर्गेई शोइगु ईरान की राजधानी तेहरान पहुंच गए हैं। शोइगु ने ईरान को हर तरह की मदद देने का भरोसा दे दिया है।

ईरान ने रूस से मांगे S-400 एयर डिफेंस सिस्टम

इजराइल पर हमले से पहले ईरान अपनी सुरक्षा चाक चौबंद कर रहा है। इजराइल और अमेरिका के हमलों से बचने के लिए ईरान ने रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम मांगे थे।इस्लामिक रिवॉल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (IRGC) से जुड़े सूत्रों के मुताबिक-रूसी एयर डिफेंस सिस्टम तेहरान पहुंचना शुरू हो गए हैं। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पाजश्कियां ने इजरायल के साथ साथ अमेरिका को बड़ी धमकी दी है। उन्होंने कहा कि हानिया की हत्या कर इजराइल ने बहुत बड़ी गलती कर बैठा है। ईरान इजराइल के साथ साथ अमेरिका से भी जंग लड़ने को तैयार है। इतना ही नहीं ईरान ने दुनियाभर के राजदूतों के साथ बैठक की। ईरानी सेना न सिर्फ हमले का अभ्यास कर रही है, बल्कि उसने अपने अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी का वीडियो जारी कर शक्ति प्रदर्शन भी कर दिया है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts