रेसलिंग में भारत की विनेश फोगाट ने रचा इतिहास 

सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर गुजमन लोपेज को 5-0 से दी मात

पेरिस,एजेंसी। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। विनेश ने 50 किलोग्राम भार वर्ग का सेमीफाइनल 5-0 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई और इसके साथ ही मेडल पक्का कर लिया। इस तरह विनेश ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला पहलवान भी बन गईं।

 विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर गुजमन लोपेज को 5-0 से मात दी। इस बाउट का पहला पीरियड काफी फंसा हुआ रहा, जिसमें कोई भी पूरी तरीके से हावी नहीं दिखा। हालांकि इस दौरान विनेश ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। फिर दूसरे पीरियड की शुरुआत में विनेश ने लगातार 2-2 पॉइंटस की बढ़त हासिल करते हुए 5-0 की बढ़त हासिल कर ली। क्यूबा की रेसलर वापसी नहीं कर पाई और विनेश ने बाउट अपने नाम कर ली।इस नतीजे के बाद अब विनेश को गोल्ड मिलेगा या सिल्वर मेडल, इसका फैसला बुधवार 7 अगस्त की रात को होगा। बता दें कि विनेश फोगाट ने 2016 में रियो डि जेनेरो ओलंपकि में अपना डेब्यू किया था लेकिन तब पहले ही मैच में चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक में उन्हें सेमीफाइनल से पहले ही शिकस्त मिल गई थी।अब पेरिस में कमाल करते हुए वो ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनीं थीं। इस सफर को आगे जारी रखते हुए विनेश ने अब फाइनल में भी एंट्री मार ली है। 




No comments:

Post a Comment

Popular Posts