भाई बहन के अटूट रिश्तों पर्व रक्षा बंधन आज भी जिंदा है
भाई को पिता के समान मानती है बहन
मेरठ। आज भी रक्षाबंधन के मायने लोगों का दिलो दिमाग में छाए है। इस पर्व को शिदद्त के साथ मनाते आ रहे है। जबकि वर्तमान समय में इस रिश्ते की डोर कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है।
हम बात कर रहे है। मोहनपुरी निवासी इ्रंदप्रकाश गोयल व गाधी नगर निर्मला गुप्ता की है। दोनो भाई बहन ने कभी महसूस न होने दिया कि उसके माता पिता नहीं है । दोनों भाई बहन के अविवाहित समय से माता का साया नहीं था ।तो बहन निर्मला गुप्ता ने माँ की तरह भाई की देखभाल की। समय तेजी से दौड़ता गया। गांधी नगर निवासी भाई इंद्र प्रकाश गोयल आज 86 साल के है और बहन 76 साल की हैं जिनके पति नहीं रहे । तो बेटा बहु ने उन्हें छोड़ दिया। एक घर में रहते हुए उनकी तरफ देखना भी मुनासिब नहीं समझते है। वही दूसरी ओर भाई, बहन की छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने, उसकी देखभाल करने में कभी पीछे नहीं रहा।बहन अपने भाई को पिता की तरह मानती है निर्मला गुप्ता का कहना है कि कि मेरा भाई न होता तो मेरा कौन सहारा होता।
No comments:
Post a Comment