ऐसे ऑफर मिलते हैं, जिनमें मेरी दिलचस्पी नहीं होती: कीर्ति कुल्हारी
मुंबई । एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वह ओटीटी पर भी कई अच्छे प्रोजेक्ट का हिस्सा रही हैं। इन दिनों वह अपकमिंग डिटेक्टिव ड्रामा 'शेखर होम' को लेकर चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें हमेशा ऐसे ऑफर मिलते हैं, जिनमें उनकी कोई दिलचस्पी नहीं होती।
कीर्ति ने कहा, "मैं ऐसी फीचर फिल्मों पर काम कर रही हूं, जो अभी रिलीज नहीं हुई हैं। मैं प्रोडक्शन के बारे में भी सोच रही हूं, लेकिन मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में और बदलाव की जरूरत है। मुझे ऐसे ऑफर मिलते हैं, जिनमें मेरी दिलचस्पी नहीं होती।"
'शेखर होम' में के. के. मेनन जासूस शेखर होम का रोल निभा रहे है, जबकि कीर्ति कुल्हारी का किरदार शो के सस्पेंस और कॉमेडी में तड़का लगाने का काम कर रहा है। इस सीरीज में दोस्ती, प्यार, विश्वासघात और अपराध जैसे रोमांचक ट्विस्ट है। इसमें रणवीर शौरी जयव्रत साहनी की भूमिका में हैं।
'शेखर होम' का प्रीमियर आज से जियो सिनेमा प्रीमियम पर होगा।
एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो कीर्ति ने 2010 में फिल्म 'खिचड़ी: द मूवी' से अपने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह 'शैतान', 'सुपर से ऊपर', 'जल' जैसी फिल्मों में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने 'इंदु सरकार' में लीड रोल निभाया और 'ब्लैकमेल' में भी नजर आईं। एक्ट्रेस ने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'द गर्ल ऑन द ट्रेन', 'शादीस्थान' और 'खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान' में काम किया।
No comments:
Post a Comment