बच्चों में बदलते व्यवहार का जिम्मेदार मातापिता- अंजू पांडे
मेरठ। बेटियां फाउंडेशन द्वारा शनिवार को संस्था ऑफिस पीवीएस मॉल पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बताया कि बच्चों की बेहतरी, महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकारी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा साझा किया जाएगा ।
अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान स्थिति में बच्चों में आये बदलाव का कारण उनकी उच्च शिक्षा, मातापिता का बच्चों में ध्यान न देना,उनको अच्छे बुरे का ज्ञान न कराना, सबको साथ बैठकर समय न देना, बच्चों की हर जिद को स्वीकारना, बड़ो के सम्मान पर ध्यान न देना आदि बातें बच्चों को उच्श्रृंखला बना रही हैं जिससे बड़े होते होते मनमानी करने लगते हैं और किसी के टोकने पर हिंसा पर उतारू हो जाते हैं, या घर छोड़ देते हैं या सुसाइड करने की सोच बना लेते हैं। जिसके लिए स्कूल कॉलेज में "संस्कार संस्कृति और सफलता" पर विचार साझा होंगे ताकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम सेफ सिटी भी सफल हो सके ।कार्यक्रम को सफल बनाने व सेफ सिटी के कार्यो के संचालन के लिए टीम नियुक्त की गई ।जिसमें सचिव शिवकुमारी गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ क्षमा चौहान, कोषाध्यक्ष कुसुम मित्तल,अमिता अरोड़ा, लक्ष्मी बिंदल, सुधा अरोड़ा, क्षेत्रीय पल्लवपुरम अध्यक्ष बबिता कटारिया,विनिता तिवारी आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment