पुलिस लाइन में तैनात 56 उप निरीक्षकों को भेजा थाने
मेरठ। शनिवार की रात को मेरठ के एसएसपी विपिन टाडा ने शहरी व देहात में बढते अपराध पर लगाम कसने के लिए 56 उप निरीक्षकों का तबादला पुलिस लाइन से थानों में कर दिया। शनिवार की रात केा जिले के कप्तान ने एक आदेश जारी करते हुए थाने में बैठे 56 उपनिरीक्षकों को उनके थाना क्षेत्र में बदलाव कर दिया। यह कदम जिले में अचानक बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए माना जा रहा है। सभी को तत्काल प्रभाव ने अपने स्थानान्तरण थाने में डयूटी ज्वाइंन करने के निर्देश दिये गये है। जिन उप निरीक्षकों को थाने में भेजा गया है। उसमें अधिकतर पुलिस लाइन में तैनात थे। इससे अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।
No comments:
Post a Comment