सुसरालियों से परेशान ने विवाहिता ने 11 मंजिल से कूद कर दी जान
पुलिस ने मृतका के पति को किया गिरफ्तार ,जांच में जुटी गाजियाबाद पुलिस
गाजियाबाद । गाजियाबाद जिले के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में शुक्रवार को एक महिला ने बहुमंजिला इमारत की 11वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पति पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
नंद ग्राम पुलिस के अनुसार, कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय आरती ने शुक्रवार सुबह 11 वी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। आरती के पिता राजीव त्यागी ने मयंक, उसके पिता विनोद और मां साधना पर दहेज से संबंधित गंभीर यातनाएं देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या आरती ने आत्महत्या की है या उसके पति और ससुराल वालों ने उसे इमारत से फेंका है। नंद ग्राम थाने के प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि घटना से संबंधित सटीक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment