11 दिन बाद काम पर लौटे डॉक्टर
- एम्स-सफदरजंग सहित सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बहाल
शुक्रवार को मरीजों की लगी लंबी कतार
नई दिल्ली (एजेंसी)। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला रेजिडेंट डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध में लगातार 11 दिन की हड़ताल के बाद शुक्रवार को एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लोकनायक, जीबी पंत सभी अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर ड्यूटी पर लौट आए।
इससे एम्स सहित सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवा व नियमित सेवा सामान्य हो गई है। इससे अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ भी बढ़ गई। हड़ताल के कारण अस्पतालों की ओपीडी में 55 से 70 प्रतिशत मरीज कम हो गए थे। क्योंकि कंसल्टेंट स्तर के डॉक्टर ज्यादातर पुराने मरीज ही देख रहे थे। नए मरीज अधिक नहीं देखे जा रहे थे। इस वजह से मरीजों की परेशानी बढ़ गई थी। अस्पताल में स्टेबल मरीज भर्ती नहीं लिए जा रहे थे। इस वजह से नियमित सर्जरी बिल्कुल ठप हो गई थी। इस वजह से अस्पतालों में सर्जरी 90 प्रतिशत तक कम हो गई थी।
No comments:
Post a Comment