डॉक्टरों  की 11 दिन से चली आ रही हड़ताल समाप्त 

 मेरठ। वेस्ट बंगाल में  महिला चिकित्सक एवं छात्रा के साथ रेप के बाद हत्या के मामले में मेडिकल कॉलेज मे ं पिछले 11 दिनों ने रेजीडेंट डाक्टर एसोसिएशन के चिकित्सकों  की हड़ताल गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद समाप्त हो गयी है। सभी रेजीडेंट चिकित्सक काम् पर लौट आए है। 

 डा साक्षी सिंह ने बताया  राष्ट्रहित में और जनसेवा की भावना से आरडीए, एलएलआरएम  ने ग्यारह दिवसीय हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है। यह निर्णय भारत के सर्वोच्च न्यायालय की अपील और निर्देश के जवाब में किया गया है। हम आरजी के एआर मेडिकल कॉलेज की घटना को संबोधित करने और देश भर में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षा के व्यापक मुद्दों को स्वीकार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। हम राष्ट्रीय टास्क फोर्स की स्थापना की भी सराहना करते हैं, जिसका उद्देश्य इन चिंताओं को तुरंत और प्रभावी ढंग से संबोधित करना है। हम सभी संबंधित प्राधिकारियों से सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह करते हैं। इसके अतिरिक्त, हम न्यायालय के इस निर्देश की सराहना करते हैं कि विरोध करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। "रोगी की देखभाल," हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है, और हम इसे बनाए रखने के लिए समर्पित हैं।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts