उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मायावती 11 बजे प्रदेश के पदाधिकारियों के संग करेंगी बैठक
लखनऊ में पहुंचने शुरू हुए पार्टी के पदाधिकारी
लखनऊ,एजेंसी। यूपी 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी कमर कस ली है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर आज 11 बजे बैठक बुलाई है। इस बैठक में बसपा के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। इस बैठक में प्रदेश के जिला अध्यक्ष भी रहेंगे। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जोनल प्रभारी और जिला अध्यक्षों के साथ उपचुनाव के सीटों को लेकर चर्चा होगी। जिसमें वह पार्टी की जोनवार फीडबैक भी लेंगी। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति का भी खुलासा करेंगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने यूपी की 10 सीटों के उपचुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी है। वहीं मायावती ने आज विशेष बैठक बुलाई है। प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर जिलाध्यक्ष तक इस बैठक में शामिल होने के प्रदेश के पदाधिकारी लखनऊ पहुंच गये है।ऐसा भी माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद संगठन में बदलाव की समीक्षा भी बैठक में होगी।
No comments:
Post a Comment