‘द राजा साब’ के पहले लुक में बेहद आकर्षक दिखे प्रभास

मुंबई। साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘द राजा साब’ में बिजी हैं। फिल्‍म मेकर्स ने सोमवार को फिल्‍म की एक झलक शेयर की। इसमें प्रभास को शानदार अवतार में देखा जा सकता है। ऐसा लग रहा है जैसे वह अपने पुराने अवतार में वापस आ गए हैं।
वीडियो की शुरुआत में प्रभास की एक खूबसूरत विंटेज लोकेशन में बाइक से एंट्री होती है। फूलों का गुलदस्ता थामे प्रभास अपनी बाइक से उतरते हैं और खुद को बाइक के शीशे में निहारते हुए अपने ही ऊपर फूल बरसाते हैं।

वीडियो में यह भी बताया गया है कि फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। फिलहाल, इसकी 40 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। एक और बड़ा शेड्यूल 2 अगस्त से शुरू होने वाला है।

फिल्म का संगीत एस.एस. थमन ने दिया है। राम लक्ष्मण मास्टर्स और किंग सोलोमन ने फाइट कोरियोग्राफी की है, जो बड़े पर्दे पर सीटी बजाने के मौकों की गारंटी हैं। बाहुबली फेम कमलाकनन आर.सी. वीएफएक्स के प्रभारी हैं।

मारुति द्वारा निर्देशित और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित ‘द राजा साब’ पांच भाषाओं तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts