ट्रांसपेरेंट गोल्डन साड़ी में अप्सरा लग रहीं शिल्पा शेट्टी

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक्टिंग और फिटनेस के अलावा अपने फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनका ट्रेडिशनल लुक बेहद कमाल का होता है। एक्ट्रेस ने अपना नया साड़ी लुक शेयर किया।

शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में वह मैचिंग बीड्स बॉर्डर वाली ट्रांसपेरेंट गोल्डन साड़ी में नजर आईं। उन्होंने इसके साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पहना, जिसका स्वीटहार्ट नेकलाइन है।

मेकअप की बात करें तो शिल्पा ने ग्लॉसी ब्राउन न्यूड लिप्स, गोल्डन आईशैडो, थिक आइब्रो और स्मोकी आईज को चुना है। उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट खुला रखा है।

शिल्पा ने अपने लुक को गोल्डन इयररिंग्स के साथ पूरा किया है। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "गोल्ड"। हैशटैग में उन्होंने वर्क मोड और डेल्ही डायरीज लिखा है। इसके बाद उन्होंने एक विंक और स्पार्कल इमोजी भी दिया है।
शिल्पा ने 1993 की थ्रिलर फिल्म 'बाजीगर' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इसमें शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे। उनके किरदार को काफी पसंद किया गया। इसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।

इसके बाद उन्होंने 'आग', 'शूल', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'परदेसी बाबू', 'धड़कन', 'गर्व: प्राइड एंड ऑनर', 'शादी करके फंस गया यार', 'रिश्ते', 'फरेब', 'लाइफ इन ए... मेट्रो', 'कर्ज', 'जानवर', 'खुशी', 'इंसाफ', 'इंडियन', 'हंगामा 2', 'दस', 'निकम्मा' और 'सुखी' जैसी फिल्मों में काम किया।
वह जल्द ही रविचंद्रन और संजय दत्त के साथ 'केडी-द डेविल' में नजर आने वाली हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts