परतापुर पुलिस ने गौ तस्कर को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार पांच हिरासत में
दिल्ली से आकर मेरठ में करते थे गोकशी
मेरठ। जिले गौ तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। परतापुर ने ऐसे गो तस्कारों को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली से आकर गो तस्करी करते । एक गो तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।बीती देर रात गश्त करने के दौरान इन गोकशों से मुठभेड़ हुई है।
परतापुर थाना पुलिस देर रात गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कुछ गौकश अपराधी गोकशी करने के लिए एक बैल को लेकर ढिढाला के जंगल में गये है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में वसीम कुरैशी नाम के गोकश के पैर में गोली लगी वो घायल हो गया। उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कांबिंग कर सभी चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।सीम कुरैशी, दिनेश, रमेश, नन्दू, इरफान को गिरफ्तार किया । दिनेश, रमेश और नंदू तीनों नागलोई थाना दिल्ली के रहने वाले हैं। जबकि वसीम लिसाड़ी गेट ऊंचा सददीक नगर निवासी है। इरफान लोहियानगर निवासी है। वसीम पर गाजियाबाद, टीपीनगर और मेरठ के परतापुर थाने में 10 मुकदमे दर्ज हैं। दिनेश पर परतापुर थाने में 2 और रमेश पर परतापुर थाने में 2 मुकदमे दर्ज हैं। नंदू और इरफान पर भी परतापुर थाने में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के पास से एक बैल, उपकरण और वाहन बरामद किया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 9 जुलाई को उन्होंने छज्जूपुर के जंगल (खेत) में गौकशी की थी। इसका मुकदमा भी परतापुर थाने में दर्ज है। पिछले 3 दिन से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान गो तस्कर को पकड़ा, लेकिन वो भागने लगा। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और गो तस्कर घायल हो गया। पुलिस उसे अरेस्ट कर लाई है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हुई है। वसीम कुरैशी नामक व्यक्ति जिसके गोली लगी है वसीम मुरादनगर का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 8 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। 4 लोगों को मौके से अरेस्ट किया गया है। गोकशी के औजार, बैल व एक गाड़ी बरामद हुई है।


No comments:
Post a Comment