द ग्रोइंग पीपल संस्था द्वारा पांच हजार पौधों का रोपण किया जाएगा 

मेरठ।सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल द्वारा वृक्षारोपण महा अभियान का आरंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत संस्था द्वारा मेरठ में 5000 वृक्षों का रोपण किया जाएगा ।बुधवार को संस्था द्वारा सैनिक विहार आवासीय कल्याण समिति सी पॉकेट भाग 1 के पार्क में तथा न्यू के ब्लॉक शास्त्री नगर आवासीय समिति के विधुर पार्क में वृक्षारोपण किया गया। 

वृक्षारोपण के कार्यक्रम में नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अदिति चन्द्रा मुख्य अतिथि रही। ग्रोइंग पीपल के अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने बताया कि मेरठ में ग्रोइंग पीपल द्वारा वृक्षारोपण के लिए महा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत संस्था की 140 मोहल्ला समितियों द्वारा मेरठ में 5000 वृक्षों का रोपण तथा पालन पोषण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इसी माह में संस्था द्वारा मेरठ पांच शहरी वन और लगाए जाएंगे।वृक्षारोपण के  कार्यक्रम में एसबीएम मेरठ की टीम से मुकेश पांडे, अंकुर गौतम, नमन जैन, सैनिक विहार आवासीय समिति सी पॉकेट के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, विकास कुमार मलिक, पुनीत कुमार, सत्येंद्र सिंह, धर्मेंद्र तथा न्यू के ब्लॉक के शास्त्री नगर के अध्यक्ष जय भगवान, प्रदीप शर्मा, रणजीत सिंह, बीपी वर्मा, सुनील त्यागी, देवेंद्र  आदि के साथ संस्था के अखिल सिंघल, वरुण पठानिया, कशिश तथा सक्षम आदि उपस्थित रहै।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts