एनसीसी यूनिट ने चलाया वृक्षारोपण जनजागरुकता अभियान

मेरठ।ब्रहमपुरी क्षेत्र माधवपुरम स्थित शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में एनसीसी इकाई वन महोत्सव के दौरान वृक्षारोपण अभियान,जनजागरुकता  कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजित की गई।
महाविद्यालय में वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन का उददेश्य एनसीसी कैडेटस द्वारा  वृक्षारोपण को जनोपयोगी बनाने और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करना रहा।प्रतियोगिता में 25 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की और वृक्षारोपण जागरुकता पर आधारित पोस्टर निर्मित कर अपने अपने घरों के आसपास लोगों को जागरूक किया और सभी से अपने घरों के आसपास वृक्ष लगाने का अनुरोध किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने कैडेट्स के प्रयासों की सराहना की। प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान कैडेट पायल, द्वितीय स्थान कैडेट पूजा तथा तृतीय स्थान कैडेट साक्षी व कैडेट तनीषा ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में  प्रो० अनुजा गर्ग और प्रो. स्वर्णलता कदम रहे। कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी अधिकारी लैफ़्टिनेंट लता कुमार  के द्वारा किया गया। कैडेट देविका और पूजा के द्वारा विशेष सहयोग किया गया। एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान और महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एन०सी०सी० अधिकारी लैफ्टि० डा० लता कुमार के नेतृत्व में प्रतियोगिता आयोजित हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts