रैपिड रेल के सभी स्टेशनों पर मिलेगी यात्री वाहन की सुविधा

दिल्ली से मेरठ तक 25 स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा लाभ

मेरठ। एनसीआरटीसी ने बड़ा निर्णय लिया है। वह दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर यात्रियों की सुविधा के लिए अंतिम माइल कनेक्टिविटी तक बस, कैब, ऑटो रिक्शा और बाइक टैक्सी की सुविधा देगा।
यह सुविधा दिल्ली से मेरठ के सभी 25 स्टेशनों के लिए मांगी गई है। नमो भारत ट्रेनों का संचालन शुरू होने के साथ ही अंतिम माइल कनेक्टिविटी लोगों को मिले, इसके लिए यात्रियों को स्टेशनों पर रेंटल दुपहिया वाहन और रेंटल साइकिल की सुविधा भी मिलेगी। वर्तमान में साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक 34 किलोमीटर के सेक्शन में नमो भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इस सेक्शन में आने वाले स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई हैं। इसके अंतर्गत सभी स्टेशनों पर अलग-अलग सात रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। आरआरटीएस स्टेशनों से पाइंट टू पाइंट कनेक्शन के लिए इलेक्ट्रिक, सीएनजी चालित शटल बस, प्रीपेड टैक्सी, ऐप आधारित कैब, ऑटो रिक्शा, शेयरिंग ई-रिक्शा, स्टेशनों से टू व्हीलर बाइक टैक्सी, टू व्हीलर, स्टेशनों से रेंटल साइकिल, स्टेशनों से कार सर्विस आदि की सुविधा मांगी गई है।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts