पैसे के बंटवारें से  पहले भाई ने कुल्हडी से बहन काे उतारा मौत के घाट 

घटना को अंजाम देकर आरोपी भाई पत्नी संग हुआ फरार 

 पिता ने सात बीघा जमीन में से दो बीघा जमीन बेची थी, तीन भाई बहन में होना पैसा का बंटवारा 

मेरठ। थाना दौराला क्षेत्र के रूहासा गांव में मंगलवार को पिता द्वारा बेची गयी जमीन से मिले पैसे के बंटवारे से पहले भाई ने बहन की कुल्हाडी से काटकर बहन को मौत के घाट उतार दिया। बेची गयी जमीन से मिले रूपये का तीन भाई बहन मेें बंटवारा होना था उससे पहले भाई ने बहन को रास्ते से हटाने के घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी भाई अपनी पत्नी को लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पीएम भेजते हुए आरोपी भाई की तलाश शुरू कर दी है। 

रूहासा निवासी 75 वर्षीय किसान महावीर ने एक दिन पहले अपनी 7 बीघा जमीन में से 2 बीघा जमीन 20 लाख रुपये में बेची थी। जिसके चलते गाजियाबाद में रहने वाली किसान की बेटी 53 वर्षीय रीता सोमवार को रूहासा आई थी। पिता को मिले 20 लाख रुपयों को लेकर रीता का छोटा भाई अरविंद उर्फ नीटू से विवाद हो गया।  जिस पर भाई ने  आवेश में आकर दीवान पर लेटी बहन की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।अचानक हुई घटना से घर के परिजन हतपभ्र हो गये। परिवार के अन्य लोगों की चीख निकल गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका की दो बेटियां भाविका, दीपाली और बेटा रूद्राक्ष मौसी अनिता के साथ मौके पर पहुंचे ।इसी बीच आरोपी भाई  अरविंद अपनी पत्नी को लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके खून से सनी कुल्हाडी को अपने कब्जे में किया। मौके पर फाेरसिंक टीम को बुलाया गया। उसने साक्ष्य जुटाए एकत्र किय।  मौके पर पहुंचे एसपी सिटी, सीओ दौराला ने परिजनों से जानकारी ली। जानकारी मिलने के बाद एसएसपी विपिन टाडा भी मौके पर पहुंचे। 

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि थाना दौराला में पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे की बात चल रही थी। पिता ने अपने बेटे के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। कार्यवाही की जा रही है। आरोपी भाई फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts