श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में विद्यालय के संस्थापक डा.बी एस राव की पुण्य तिथि पर लगाए गए पौधे
मेरठ। श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल मेरठ मे विद्यालय के संस्थापक डाॅ बी. एस. रॉव जी की प्रथम पुण्यतिथि पर विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण मे पौधारोपण किए।जिसमें विद्यालय के सभी स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
डॉ. बी.एस. राव जी भी पर्यावरणीय लाभों को ध्यान में रखते हुए पौधे लगाते थे और हरियाली बढ़ाने को प्रोत्साहित करते थे। इसलिए, इस वर्ष, डॉ. राव जी की स्मृति में एक पौधा (स्मार्ट लिविंग प्रोग्राम के तहत) लगाया गया। पर्यावरण संरक्षण केलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ।पेड पौधे लगाना हमारे और हमारी पृथ्वी के लिए वरदान है ।
पेड़ पौधों से हमें जीवन के लिए शुद्ध जल, वायु, छाया ,स्वादिष्ट पौष्टिक फल और सब्जियां भी हमें पौधों से प्राप्त होती हैं ।जिनका हमारे जीवन में बहुत महत्व है। वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ। दूसरी ओर भविष्य की तरफ ध्यान दे कि वर्तमान पर्यावरणीय संकट एक चेतावनी है जिसे हमें सामूहिक रूप से ध्यान देना चाहिए।
विद्यालय के रीजनल इंचार्ज (R.I. sir)श्री दुर्गा प्रसाद
एकेडमिक डीन श्री अंकित अरोरा,श्रीमती प्रतिभा गंगवार, ने विद्यार्थियो को पर्यावरण का महत्व बताया तथा पौधे लगाने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि हमें एक पौधा प्रतिदिन लगाना चाहिए। विजया सिंह,रीना कात्यायन अंकित रावत, डाॅ शालिनी त्यागी, आदि सभी शिक्षक गण ने अपने विचारो के माध्यम से समझाया कि पेड़-पौधों के बिना हमारा जीवन निरर्थक है। पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक हैं
वातावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ रखने के लिए नियमित रूप से हम सभी को पेड़-पौधे लगाने चाहिए और यह संकल्प लिया कि पेड़-पोधों की रक्षा करेंगे और सभी को अपने आसपास पेड़ पौधे को लगाने लिए प्रोत्साहित किया।
No comments:
Post a Comment