शहीद मंगल पांडे कालेज में एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण अभियान
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में वन महोत्सव के दृष्टिगत इको-रेस्टोरेशन क्लब, एनसीसी इकाई, रेंजर्स इकाई, राष्ट्रीय सेवा योजना दोनों इकाई एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों द्वारा वनमहोत्सव के अंतर्गत वृहत वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ चलाया गया।
महाविद्यालय को कुल 1000 पौधों का वृक्षारोपण करना है। इसी के अनुपालन में महाविद्यालय महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के दिशा निर्देशन में प्राचार्य सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकों , विभिन्न इकाइयों और इको-रेस्टोरेशन क्लब द्वारा परिसर में अमरूद, जामुन, नीबू, शीशम और कनेर के पौधे का रोपण किया गया। महाविद्यालय में वृक्षारोपण हेतु स्थान न होने के कारण महाविद्यालय की विभिन्न इकाइयों, छात्राओं और प्राध्यापकों को अपने घर के आसपास वृक्षारोपण हेतु पौधों का वितरण भी किया गया। आयोजन में एनसीसी प्रभारी प्रो. लता कुमार, रेंजर्स प्रभारी प्रो अनुजा गर्ग, इको-रेस्टोरेशन क्लब प्रभारी डा. सत्यपाल सिंह राणा, एनएसएस इकाई प्रथम प्रभारी प्रो. स्वर्णलता कदम, द्वितीय इकाई प्रभारी डा. पूनम भंडारी सहित प्रो अनीता गोस्वामी, प्रो. मंजु रानी , प्रो मोनिका चौधरी, प्रो गीता चौधरी, डा. उषा साहनी, डा. आरसी सिंह, डा. राधा रानी, डा पारुल मलिक, डा. दीप गुप्ता, डॉ कुमकुम, डा गौरी, डा शालिनी वर्मा, डा ऋचा राणा आदि ने सक्रिय सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment