केन्द्रीय विद्यालय सिख लाईन्स में पहला ज्योग्राफिकल गार्डन  बनाया 

सामाजिक विज्ञान को अधिक रुचिकर बनाने हेतु किया नवाचार

 मेरठ। नई शिक्षा नीति का प्रमुख लक्ष्य अनुसंधान और नवाचार को बढ़ाना है। सामान्य तरीके के अध्यापन से तथ्यों को सभी बच्चों को समझा पाने में अक्सर शिक्षक कठिनाई महसूस करते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए छात्रों को भारत के प्राकृतिक भू-भागों, सौर मंडल, पृथ्वी की आंतरिक संरचना आदि के बारे में सीखने और समझाने के लिए केंद्रीय विद्यालय सिख लाईन्स की सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका सिम्मी सिंह ने प्राचार्यनवल सिंह के मार्गदर्शन में पीएम श्री स्कूलों के लिए निर्धारित प्रोजेक्ट इनोवेशन के अंतर्गत भौगोलिक उद्यान (ज्योग्राफिकल गार्डन) का निर्माण कराया है।

 शिक्षा के क्षेत्र में जिसमें छात्र प्रत्यक्ष रुप से ज्योग्राफिकल गार्डन में भारत की भौगोलिक रचनाओं को देखकर, छूकर, स्वंय बनाने में सहायता करके तथ्यों को आसानी एवं रुचिकर तरीके से सीख और समझ पाएंगे, उन्हें विषय वस्तु के साथ-साथ भौगोलिक प्रतिकृतियों को देखकर भूआकृतियों का अनुमान व आभास करने का अवसर भी मिलेगा जो पारंपरिक शिक्षण विधियों से संभव नहीं है। कला शिक्षक श्री अब्दुल अजीम एवं कक्षा नौवीं के बच्चों ने इन भौगोलिक प्रतिकृतियों में रंग भरकर इसे और खूबसूरत बनाने में योगदान दिया है। परम आदरणीय उपायुक्त श्री शैक ताजुद्दीन एवम सहायक आयुक्त श्री राजकुमार जी, केंद्रीय विद्यालय संगठन आगरा संभाग ने अपने विशेष दौरे के दौरान इस नवाचार की सराहना की है और आगे भी इसी तरह के नवाचार के माध्यम से विषयों को रुचिकर बनाने हेतु प्रयास जारी रखने को कहा यह शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं अनुभवात्मक शिक्षण का एक बेहतरीन माध्यम है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts