सीडीओ ने विकास कार्याे का किया भौतिक निरीक्षण
हैल्थ पोस्ट पर स्टॉक रजिस्टर न मिलने पर कर्मचारियों को लगाई फटकार
मेरठ। मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल द्वारा विकासखंड परीक्षितगढ़ में ग्राम नंगला गोसाई एवं ग्राम खजूरी चल रहे विकास कार्यों का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया।
गांव नंगला गोसाई में अमृत सरोवर के किनारे वृक्षारोपण किया गया, तत्पश्चात ग्राम नंगला गोसाई में आर.आर.सी सेंटर का निरीक्षण करते हुए केंद्र पर कम वेस्ट होने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से प्रतिदिन प्रत्येक घर से वेस्ट इकट्ठा कर उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नंगला गोसाई में स्थित आयुष्मान हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर नहीं होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित स्टाफ को चेतावनी जारी करते हुए अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत नंगला गोसाई में ग्राम पंचायत निधि से निर्मित स्थित शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शूटिंग रेंज की प्रशंसा करते हुए इस पहल को अन्य के लिए भी प्रेरणा स्रोत होने तथा जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि ग्राम के प्रतिभावान लड़के एवं लड़कियों को प्रेरित कर शूटिंग हेतु प्रशिक्षित किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम खजूरी के पंचायत घर में स्वयं सहायता महिलाओं से वार्ता की गई, तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए 1 समूह के रिवाल्विंग फंड जारी नहीं होने पर उपायुक्त स्वत: रोजगार बब्बन राय को रिवाल्विंग फंड जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सुनील कुमार सिंह, उपायुक्त स्वत: रोजगार बब्बन राय, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी परीक्षितगढ़ अजय कुमार, सहायक विकास अधिकारी (आई.एस.बी.) विनीत भटनागर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment