रोमांचक फिल्म का संकेत देता है फिल्म उलझ का ट्रेलर

मुंबई। जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘उलझ’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म के निर्माताओं ने आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। 2 मिनट 23 सैकंड लम्बा यह ट्रेलर फिल्म की पूरी कहानी बयां करने में सफल हो जाता है। इसमें जान्हवी देश की सबसे युवा हाई डिप्टी कमिश्नर के किरदार में हैं, जिन पर नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद), देशद्रोही व गद्दारी के आरोप हैं।
उनके आईएफएस ऑफिसर के तौर पर काम करने को लेकर कुछ साथी ऑफिसर्स को खासी आपत्ति है। जान्हवी की जिंदगी में कई तूफान आते हैं। उनकी जान भी खतरे में पड़ जाती है। उन्हें वजूद के लिए लड़ना पड़ता है। हालांकि जान्हवी को बलि की बकरी की तरह फंसाया गया है। जान्हवी विक्टिम न बनकर खुद के लिए जंग लड़ती दिखाई देती हैं। जान्हवी इंडियन फॉरेन सर्विस में मौजूद राजनीति को दर्शकों के सामने पेश करेंगी कि किस तरह से कुछ लोग झुंड बनाकर एक सच्चे देशभक्त को अपने मकसद के लिए यूज करते हैं।
उलझ का निर्माण जंगली पिक्चर्स के तले किया गया है। फिल्म कथा-पटकथा परवेज शेख और सुधांशु सारिया ने लिखी है, वहीं फिल्म का निर्देशन सुधांशु सारिया ने किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts