पूर्व आईएएस प्रीति सूदन होंगी नई यूपीएससी अध्यक्ष

नई दिल्ली (एजेंसी)।आईएएस अधिकारी और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगी। प्रीति सूदन ने खुद पुष्टि की है कि वह संविधान के अनुच्छेद 316 ए के तहत 1 अगस्त को कार्यभार संभालेंगी। श्रीमती प्रीति सूदन एपी कैडर से 1983 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जो जुलाई, 2020 में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुईं।

उन्होंने खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग और महिला एवं बाल विकास तथा रक्षा मंत्रालय में सचिव के रूप में भी कार्य किया। श्रीमती प्रीति सूदन एलएसई से अर्थशास्त्र में एम.फिल और सामाजिक नीति और योजना में एमएससी हैं।

2022 में, पूर्व आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन ने सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें तत्कालीन यूपीएससी अध्यक्ष डॉ. मनोज सोनी ने शपथ दिलाई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts