रैपिड यात्रियों के लिए डिजिटल टिकटिंग / एनसीआरटीसी ने किया एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ करार
मेरठ। रैपिड के यात्रियों को बेहतर डिजिटल टिकटिंग अनुभव प्रदान करने के लिए एनसीआरटीसी ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ करार किया है। इसके अंतर्गत यात्री एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) से नमो भारत (रैपिड) ट्रेनों मे यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही यात्री इस एनसीएमसी के द्वारा देश भर में अन्य परिवहन प्रणालियों पर भी यात्रा कर सकेंगे जो निर्बाध और कुशल डिजिटल भुगतान के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) स्वीकार करते हैं। यात्री 100 रुपये का शुल्क देकर टिकट खिड़की से ये एनसीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को अपना मोबाइल नंबर साझा करना होगा, जिससे एनसीएम कार्ड लिंक हो जाएगा।
जारी किए गए ये नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड नमो भारत ट्रेनों और देश भर में अन्य ओपन-लूप परिवहन प्रणालियों जैसे दिल्ली मेट्रो, डीटीसी बसों और नोएडा मेट्रो पर निर्बाध यात्रा को सक्षम बनाएगा। इसके अतिरिक्त, इन कार्ड से वे खुदरा खरीद, एटीएम निकासी और ई-कॉमर्स लेनदेन की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे। एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार यात्री यात्रा के साथ साथ खरीदारी और अन्य भुगतानों के लिए भी सरलता से एनसीएमसी के द्वारा त्वरित भुगतान कर सकेंगे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी और संसाधित एनसीएम कार्ड की शुरुआत के साथ ही यात्री दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर और उससे आगे अधिक कुशल और परेशानी मुक्त यात्रा कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment