आप पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक करने पहुंचे सोमेन्द्र ढाका 

फर्जी तरीके से ईडी और सीबीआई द्वारा बनाए गए तथाकथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर भारतीय जनता पार्टी लगातार कर रही है दुष्प्रचार :- अंकुश चौधरी 

मेरठ। रविवार को  आम आदमी पार्टी पश्चिमी उ.प्र. अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका की अध्यक्षता में  आप  मेरठ जिला कार्यालय भोला रोड पर संगठन समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी ने शॉल ओढ़ाकर प्रदेश अध्यक्ष  का स्वागत किया।

 सोमेंद्र ढाका ने कहा पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता अपने नेता अरविन्द केजरीवाल की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए आने वाले समय में पूरी मजबूती से प्रदेश भर में उठाएंगे जन सरोकार के मुद्दे क्योंकि आम आदमी पार्टी लोगों की आशा और उम्मीद की किरण है आम आदमी पार्टी ने आखिरी पंक्ति के आखिरी व्यक्ति के मूलभूत मुद्दों पर काम किया है बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर काम किया है हम लोग जाति धर्म की राजनीति नहीं करते मुद्दों की राजनीति करते हैं अरविंद केजरीवाल राजनीति करने नहीं बदलने आए हैं जो हमने दिल्ली और पंजाब में करके दिखाया। 

जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा फर्जी तरीके से ईडी और सीबीआई द्वारा बनाए गए तथाकथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार कर भारतीय जनता पार्टी लगातार दुष्प्रचार कर रही है जबकि अरविंद केजरीवाल  बिल्कुल बेगुनाह है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है आम आदमी पार्टी के नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजने का काम किया गया है आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का गुनाह ये था उन्होंने सदन में नारा लगाने का काम किया मोदी अडानी भाई-भाई देश बेचकर खाई मलाई।मनीष सिसोदिया को सिर्फ इसलिए जेल भेजा गया क्योंकि उन्होंने गरीब लोगों के बच्चों की शिक्षा के लिए दिल्ली में अच्छे सरकारी स्कूल बनाने का काम किया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने दिल्ली के लोगों के अच्छे इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक बनाए। सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर बनाया। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बदलाव की इस क्रांति को आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता रुकने नहीं देगा। हम पूरी ताकत के साथ भारतीय जनता पार्टी के दुष्प्रचार का सामना करेंगे, अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार है।

महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी ने कहा हम सबको मिलकर संगठन विस्तार की दिशा में काम करना होगा अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना होगा ताकि आने वाले दिनों में और सशक्त और मजबूत संगठन खड़ा किया जा सके।  समीक्षा बैठक में पश्चिम प्रांत अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका, जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष देशवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष माइनारिटी गुरमिंदर सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फुरकान त्यागी, एससी एसटी जिलाध्यक्ष भूप सिंह, किठौर विधानसभा अध्यक्ष राहुल चौधरी, हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष संदीप त्यागी, सिवालखास विधानसभा अध्यक्ष इंतजार, जिला संरक्षक एसके शर्मा, बुद्धिजीवी जिलाध्यक्ष नीलेश, माइनारिटी जिलाध्यक्ष ईस्माइल त्यागी, जिला सचिव तरिकत पंवार, सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार, जिला सचिव यासीन मलिक, जिला सचिव आनंद दुआ, जिला कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र, जिला कार्यकारिणी सदस्य कुलविंदर कंडारी, महानगर उपाध्यक्ष अशफाक, महानगर सचिव अजय, महानगर सचिव अंसारी, वसीम सलमानी, बंटी, अंकुर, मंसूरी, असगर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts