छात्रों ने लिया वृक्षारोपण का संकल्प

मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल मे  के मिडिल विंग छात्रों ने वृक्षारोपण अभियान से जुडते हुए उत्साहपूर्वक विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर उसे संरक्षित करने का प्रण लिया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मेरठ नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा, सुश्री नेहा वत्स  Founder Secretary of 'Hear the Silence Foundation तथा दिल्ली दूरदर्शन के प्रोड्यूसर  तुमुल कक्कड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिनका विद्यालय के वाइस चेयरमैन  तेजेन्द्र खुराना, डायरेक्टर हरनीत खुराना व प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने हरितिमा प्रतीक पादप से स्वागत करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।'Hear the Silence Foundation' की  Founder Secretary  नेहा ने अपने संबोधन भाषण में छात्रों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने को प्रेरित किया। ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ धरती भी हरी-भरी बनी रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य ने अतिथिगण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts