महिला के गैंगरेप के साथ घर में लूटपाट
पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट दर्ज
मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात को घर में एक अकेली महिला से लोगों ने पहले गैंगरेप किया।घटना को अंजाम देने के आरोपी घर में लूटपाट की अंजाम देकर हजारों की नकदी लेकर फरार हो गये। महिला अपने पति के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
महिला का पति रात में किसी काम से बाहर निकला। तब चार लोग घर में आए। बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे तमंचे की नोंक पर ले लिया। उसके साथ मारपीट भी की है, जिसमें वह घायल हो गई।तमंचे के बल पर महिला से गैंगरेप किया। इतना ही नहीं घर में रखी नगदी और जेवरात भी उठा ले गए। सीओ सरधना संजय कुमार जयसवाल का कहना है कि महिला के पति की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।महिला का मेडिकल परीक्षण भी करा दिया है।
No comments:
Post a Comment