इस बार कांवड़ में नहीं लगेंगे बडे डीजे ,नोटिस पर संचालकों से साइन करवाए
मेरठ। कांवड़ यात्रा में इस साल पुलिस-प्रशासन पहले ही सख्ती बरत रहा है। पुलिस ने डीजे संचालकों से नोटिस तामील कराया है। अगर कांवड़ यात्रा में नियमों के विपरीत किसी का डीजे दिया गया तो उसको सीज किया जाएगा। मेरठ से बाहर सीमा में ही रोक दिया जाएगा।
बता दें गत वर्ष साल कांवड़ यात्रा के दौरान राली चौहान गांव में हाइटेंशन लाइन से डीजे कांवड़ टकराने के कारण 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसलिए पुलिस, प्रशासन ने इस साल पहले ही सख्ती लागू कर दी है।सोमवार को एसपी सिटी और एडीएम सिटी ने पुलिस लाइन में डीजे संचालकों की बैठक बुलाई। इसमें सभी डीजे संचालकों और डीजे कांवड़ ले जाने वालों से नोटिस तामील कराया है। जिसमें कांवड़ और डीजे से जुड़े तमाम नियमों को भी लिखा है। अगर इन नियमों का उल्लंघन मिला तो कांवड़ को बाहर ही रोक दिया जाएगा।
डीजे संचालाकों से कहा गया कि कांवड़ की हाइट, डीजे की हाइट, डीजे पर कोई अभद्र, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले गीत नहीं बजेंगे। डीजे की आवाज सीमित होगी। SP सिटी आयुष विक्रम ने बताया- डीजे संचालकों को नोटिस तालीम कराया है। जिसमें डीजे के गाने, हाइट और आवाज को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। अगर इनका उल्लंघन किया गया तो एक्शन लिया जाएगा, ऐसी कांवड़ और डीजे को बाहर ही रोक दिया जाएगा। ।
No comments:
Post a Comment