नकली होलोग्राम के आरोप में पूर्व आईएएस अधिकारी हुए कोर्ट में पेश 

मेरठ।  छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में निलंबित आईएएस अनिल टुटेजा को सोमवार को मेरठ के कोर्ट में पेश किया गया है। शनिवार रात रायपुर से जेल से रायपुर पुलिस मेरठ के लिए रवाना हुई थी। गौरतलब है कि टुटेजा को नकली होलोग्राम केस में अनिल टुटेजा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है। इसलिए पूछताछ के सिलसिले में मेरठ कोर्ट में पेश किया गया है।

पुलिस सुरक्षा के  बीच अनिल टुटेजा को कोर्ट में लाया गया। वहीं इसी मामले में अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी की भी  पेशी हुई। माना जा रहा है कि दोनों की रिमांड बढ़ सकती है। बता दें कि अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी दोनों इसी मामले में मेरठ जेल में न्यायिक रिमांड में बंद हैं। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा था।
नकली होलोग्राम मामले के खिलाफ आरोपियों ने यूपी के हाईकोर्ट में एक आवेदन लगाया है। नोएडा के कासना थाने में दर्ज एफआईआर को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चैलेंज किया है। 
बता दे कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी के डिप्टी डायरेक्टर ने जुलाई 2023 को नकली होलोग्राम मामले में नोएडा के कासना थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस केस की जांच यूपी एसटीएफ कर रही है।
एफआईआर  में आबकारी विभाग के विशेष सचिव रहे ए पी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और आबकारी विभाग के तत्कालीन आयुक्त रहे निरंदन दास और होलोग्राम सप्लाई करने वाली प्रिज्म कंपनी के डायरेक्टर विधु गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts