इंडियन ऑयल, उत्तरी क्षेत्र, मेरठ और वीरीना फाउंडेशन ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा
1000 पेड़ों के पौधरोपण के लिए वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मेरठ। इंडियन ऑयल, उत्तरी क्षेत्र, पूठा मेरठ ने 1 से 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया, जिसके अंतर्गत वीरीना फाउंडेशन के साथ मिलकर मासिक धर्म स्वच्छता अभियान में भागीदारी की और दो सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें तथा 10,000 सैनिटरी पैड दान किए।
कार्यक्रम का नेतृत्व शैलेश तिवारी कार्यकारी निदेशक, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन व क्षेत्रीय प्रमुख, ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया और मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन की जागरूकता को भारत की हर महिला तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने वीरीना फाउंडेशन की टीम को 2 सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन और 10,000 सैनिटरी पैड सौंपे। इस मौके पर वीरीना फाउंडेशन के निदेशक धीरेंद्र सिंह और उनकी टीम के सदस्य डॉ. ज्योति रवि, डॉ. मघवेंद्र सिंह, और अनुज प्रधान उपस्थित थे।
इस अवसर पर शैलेश तिवारी, कार्यकारी निदेशक, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन व क्षेत्रीय प्रमुख, और संदीप कुमार सुमन, मुख्य संचालन अधिकारी, उत्तरी क्षेत्र, मेरठ ने 1000 पेड़ों के पौधरोपण के लिए वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में एस. के. पटनायक, बिजवासन बेस के मुखिया, अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
वीरीना फाउंडेशन और इंडियन ऑयल के इस संयुक्त प्रयास से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिससे समाज को लाभान्वित करने के साथ-साथ जागरूकता भी बढ़ी है। कार्यक्रम के माध्यम से वीरीना फाउंडेशन और इंडियन ऑयल ने न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति अपने संकल्प को सशक्त किया है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
No comments:
Post a Comment